अशोकनगर शहर के रामपुर मोहल्ला निवासी ,17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण के मामले में आरोपी उदय कुशवाह को कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने के 04 घंटे में आरोपी को पकड कर पीडिता को दस्तयाव किया । पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर , अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल एंव एसडीओपी श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा महिला एंव बच्चीयो के संबंध में घटित अपराधो को लेकर गंभीर हैं । इस प्रकार के अपराधो की रोकथाम और घटनाओं में लिप्त आरोपीयों की धरपकड मुहिम चलाने के निर्देश दिये है । जिसके पालन में कोतवाली टी.आई नरेन्द्र त्रिपाठी ,उनि. शहनाज खान, प्रीतम नागर के साथ स्कूल और महाविध्यालयो में पहुचकरक छात्राओं के बीच कार्यशाला के दौरान उन्हे जागरुक किया जा रहा है । ताकि बच्चियों और महिलाओं को बुरी नजर से बचाया जा सके, उक्त मुहिम कोतवाली क्षेत्र में चल रही है । ऐसे ही अपराध से संबंधित मामला 11 मई 2023 को कोतवाली में आया था जिसमे पीडिता किशोरी की मॉ द्वारा अपने 17 वर्षीय वच्ची को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपॉर्ट दर्ज कराई थी जिसे गंभीरता पुर्वक लिया श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी तकनीकी साधनो का प्रयोग करते हुये पीडित किशोरी का अपहरणकर्ता उदय कुशवाह गिरफ्तार कर किशोरी को दस्तयाव करने में पुलिस को अहम सफलता मिली है । पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पीडिता नें आरोपी के विरुध्द दुष्कृत्य करने के आरोप लगाये है । पुलिस द्वारा दर्ज मामले में पोक्सो एक्ट सहित दुष्कृत्य की धाराये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था । जहां से जेल भेजा गया । टी.आई. नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एस.आई प्रीतम नागर, प्रआर. भगवान सिंह, जितेन्द्र रघुवंशी, योगेन्द्र रघुवंशी, अजीत सिंह महिला आर.रूबी रघुवंशी की अहम भुमिका पर पुलिस अधीक्षक श्री राठौर द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।
