अशोकनगर सिटी कोतवाली पुलिस को उस वक्त हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ आरोपी युवक हरिओम उर्फ हल्के पुत्र कमल सिंह साहू उम्र 38 साल निवासी शंकरपुर मगरदा को धरदबोचने में सफलता मिली जब वह दो नीली प्लास्टिक की केनो में 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 6000 रुपये रख कर अपने घर के सामने बैच रहा था ।

     पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एंव एसडीओपी श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा निरंतर नशीले पदार्थो की धरपकड के निर्देश दिये जा रहे है । जिसके पालन में विगत रोज मंगलवार की दोपहर मुखविर की सूचना मिलने पर टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की शंकरपुर मगरदा की और रवाना हुई पुलिस को आता देखकर अवैध शराब बैच रहे युवक हरियोम साहू ने भागने का प्रयास किया । जिसे पुलिस की तत्परता से घेराबंदी कर, धरदबोचने से अहम सफलता मिली है । गिरफ्त में आये आरोपी के विरुध्द पुर्व के चार अपराध मारपीट सहित अन्य धाराओं में दर्ज है । उक्त आरोपी के विरुध्द 60 लीटर अबैध शराब मिलने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

       टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि. विनोद तिवारी, सउनि मो. कासिम खान, प्र.आर शैलेन्द्र रघुवंशी, प्रआर नीरज रघुवंशी, प्रआर योगेश जोशी, प्रआर नीतेश सेन, प्रआर सूरज हर्षना, आर. अजीत, आर जितेन्द्र तोमर, आऱ रविन्द्र भारद्वादज की सजगता और तत्परता पूर्ण कार्यवाही से अक्त आरोपी गिरफ्त में आया ।