अशोकनगर शहर में नशीले पदार्थ बैचे जाना, लाना ले जाना जैसे कृत्य जो समाज विरोधी होकर लोगों के स्वास्थय के साथ खिलवाड तो है हि साथ नशीले पदार्थो के सफ्लायर कानून अपराधी भी है । ऐसे लोगों के विरुध्द पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एंव एस.डी.ओ.पी. श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा निरंतर निर्देशित करते हुये अभियान के तहत कार्यवाही आदेशित है । इसके पालन में कोतवाली टी.आई. त्रिपाठी एंव उनकी सजग टीम को नित नई सफलताऐं मिल रही है । विगत रोज बुध बार की शाम पुलिस को सफलता मिली जब कोतवाली में पदस्थ उनि. शहनाज बानों, उनि प्रीतम नागर, सउनि. मेखलाल मरावी, प्रआर शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रआर नीरज रघुवंशी, प्रआर. सुरेश कुमार, आऱ जितेन्द्र सिंह तोमर, आर. कुलदीप शर्मा, आऱ. अजीत सिंह सरदार को शहर के वार्ड नंबर 12 स्थित अम्बेडकर मोहल्ले की सकरी गली में अबैध शराब जो हाथ भट्टी की होकर कच्ची होना पाई गई । बडी मात्रा में घर के अंदर छिपाकर ऱखने की भनक पुलिस टीम को लगी थी उक्त संबंध में टी.आई. श्री त्रिपाठी को जानकारी से अवगत कराया जिसके निर्देशन पर पुलिस टीम बताये गये संवंधित स्थल की ओर रवाना हुई । पुलिस ने उस घर को चारो ओर से घेर लिया और दरबाजे बंद होने की दशा में दीवार फांद कर छत के रास्ते जंहा शराब रखी थी । पुलिस टीम उस स्थल पर पहुची जंहा आरोपी विशाल पुत्र बृजेश अहिरवार उम्र 19 साल निवासी अम्बेडकर मोहल्ला मोके पर मिला उक्त युवक को पुलिस ने अपने साथ लेकर उस कमरे में प्लास्टिक की चार केनो में 200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब रखी हुई थी मोके से आरोपी युवक ओर बरामद की गई 200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ पुलिस टीम मय शासकीय वाहन से थाने ले आई जहॉ आरोपी विशाल अहिरवार का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है । उक्त आरोपी के विरुध्द विगत अलग-अलग समय और घटनोओ में आबकारी एक्ट सहित अबैध हथियार रखने व मारपीट के लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है । पुलिस द्वारा गिरफ्त में आये आरोपी के विरुध्द आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई ।
सिटी कोतवाली को मिली इक्त सफलता पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त मामले में पुलिस कार्य की प्रशंसा करते हुये पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।
