पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अमन सिंह राठौर द्वारा स्थाई वारंट तामिली हेतु अभियान चलाया जा रहा है । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल के मार्ग दर्शन में श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री देवनारायण यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी मुंगावली प्रदीप सोनी लगातार स्थाई वारंट तामिली की कार्यवाही की जा रही है ।

      दिनांक 17/04/23 को थाना मुंगावली द्वारा दो स्थाई वारंट, 01 प्र.क्रमांक 1500/19 में भूरा उर्फ शेरू कटारिया, 02 प्र.क्रमांक 1500/19 में मनोज पुत्र गोपीलाल जाति सांसी  को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री प्रदीप सोनी, उनि. शिवनारायण वर्मा, सउनि. तुलसीराम दौहरे,  आर. महेन्द्र भार्गव, आर. सोबरन सिंह, आर. आऱ. रवि यादव, आर. रामकिशन जाटव की महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।