आज  दिनांक 10/11/2022 को श्री रघुवंश सिंह भदौरिया पुलिस अधीक्षक महोदय अशोकनगर के निर्देशन में कॉम्बिंग गस्त कराया गया जिसमें थाना बहादुरपुर में 02 स्थाई वारंट, मुंगावली में 01, पिपरई में 02, कोतवाली में 03, कुल 08 स्थाई वारंट तामील कराये गये इसी प्रकार थाना कोतवाली अशोकनगर द्वारा 07 गिरफ्तारी वारंट देहात द्वारा 06 गिरफ्तारी वारंट , ईसागढ द्वारा 07 गिरफ्तारी वारंट पिपरई द्वारा 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये थाना कोतवाली के अन्तर्गत एक जिला बदर का आरोपी कृष्णा यादव थाना क्षेत्र में घूमता पाया गया जिसके विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया गश्त के दौरान 26 आदतन अपराधियों को चैक किया गया कोतवाली क्षेत्रांतर्गत जुआ खेलते पाये जाने पर 05 आरोपीयों के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किय़ा गया जिनसे 2050/- रुपये की राशि जप्त की गई  नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत लगातार कार्यवाही में चैकिंग की जा रही है । जिसमें आज दिनांक को 20 होटल ढाबों को चैक किया गया ।