दिनांक 24.03.23 को मृतिका ममता बाई पत्नि फूलसिंह बंजारा उम्र 22 साल निवासी सहोदरी की आग जलने से दौराने उपचार दिनांक 26.03.23 को एल.के.टी. अस्पताल अशोकनगर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यू की सूचना पर से थाना देहात में मर्ग क्रमांक 24/23 धारा 174 जाफौ कायम कर नवविवाहित मर्ग की जांच श्री शक्ति सिंह चौहान एसडीओपी अशोकनगर द्वारा की गई ।

     मर्ग जांच में मृतिका के पति आरोपी फूल सिंह बंजारा द्वारा मृतिका ममता बाई को दहेज के लिये मारपीट करना पाया जिसकी प्रताडना से मृतिका द्वारा अपने उपर डीजल उडेल कर आग लगा ली था । मृतिका के पति से घटना के संबंध में पुछताछ की गई तो पुलिस को गुमराह करते हुये बताया की उसकी पत्नि गैस से जली है । उसके द्वारा गैस की नली को भी जलाया गया था । घटना पर से थाना देहात में अपराध क्रमांक 86/23 धारा 304 बी, 498 ए भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर के निर्देशन में एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कायमी करते हुये आरोपी को शीघ्र अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

      प्रकरण में श्री शक्ति सिंह एसडीओपी अशोकनगर ,उनि रोहित दुबे , उनि अंजू पुन , सउनि गौरीशंकर ओझा , सउनि राकेश सिंह , प्रआर . राजेश पंत , प्रआऱ. दिनेश कोरी , की महत्वपुर्ण भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त अधीकारीयों/कर्मचारीयों को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई ।