पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर द्वारा गुम/अपहृत हुये बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्ग दर्शन एंव एसडीओपी मुंगावली श्री देवनारायण यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी मुंगावली निरीक्षक प्रदीप सोनी एंव उनकी टीम द्वारा थाना मुंगावली में दर्ज अपराध क्रमांक 19/23 धारा 363 ताहि. की अपहृता जो दिनांक 30/01/23 को ग्राम निटर थाना मुंगावली क्षेत्र से घर से बिना बताये कही चली गई थी । को दिनांक 10/04/23 को सूरक्षित दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।