पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर द्वारा गुम/अपहृत हुये बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्ग दर्शन एंव एसडीओपी मुंगावली श्री देवनारायण यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी मुंगावली निरीक्षक प्रदीप सोनी लगातार अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर रहे है ।
दिनांक 10/04/23 को फरियादिया सावित्रि बाई आदिवासी निवासी ग्राम बीड सरकार ने अपनी लडकी आरती आदिवासी उम्र 17 साल की घर से बिना बताये कही चले जाने की रिपॉर्ट की थी । जिस पर से थाना मुंगावली में अपराध क्रमांक 78/23 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी प्रदीप सोनी की पतारसी हेतु टीम गठित कर कर्मचारियों को पतारसी हेतु निर्देशित किया गया ।
टीम द्वारा आज दिनांक को 18/04/23 को गुमशुदा अपहृता आरती आदिवासी को उमरिया थाना चंदेरी जिला अशोकनगर से दस्तयाव कर धारा 161 जाफौ के उप.निरीक्षक मंजू मखैनिया द्वारा लेखबध्द कर माननीय न्यायालय मुंगावली में धारा 164 जाफौ के कथन लेखबध्द कराये गये । अपहृता द्वारा अपने कथनों में बताया कि मेरे साथ कोई घटना घटित नही हुई है । बाद अपहृता को माननीय न्यायालय के आदेश से परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री प्रदीप सोनी, उनि. सतीश गर्ग, आर. विष्णु प्रजापति , आर. रामकिशन, आर. सौरभ दीक्षित, म.आर. गीता चौधरी की महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।