दिनांक 13/03/23 को थाना देहात पुलिस को सूचना मिली की एक 05 साल की बालिका जो अपना नाम पता नही बता रही थी । अपने माता-पिता से बिछड कर कॉलुआ रोड पर खडी है । सूचना को गंभीरता से लेते हुये देहात थाना प्रभारी उनि. रोहित दुबे तथा देहात थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बालिका को सकुशक दीक्षा गृह अशोकनगर में सुरक्षार्थ हेते छोडा गया । बाद बालिका के परिजनो के संबंध में आस-पास के क्षेत्रो से जानकारी प्राप्त की गई बालिका के माता-पिता का पता लगा कर बालिका को पिता धर्मेद्र वंशकार तथा माता छोटीबाई वंशकार निवासी शाढौरा के साथ बाल कल्याण अधिकारी द्वारा पूछताछ कर बालिका को उसके परिजनो को सूपूर्द किया गया ।

     उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात उनि. रोहित दुबे , उनि. पुनीत दीक्षित , उनि. अंजू पुन , सउनि मंजीत त्रिवेदी , सउनि. पहलवान सिंह चौहान , आर. अतुल रघुवंशी की प्रमुख भुमिका रही ।