मामला थान देहात का है । दिनांक 11/05/23 को शंकर कॉलोनी निवासी सूचनाकर्ता ने देहात थाने पर उपस्थित आकर अपने 12 वर्षीय बालक के कही गुम हो जाने की सूचना की फरियादी की रिपॉर्ट पर से थाना देहात में अपराध क्रमांक 299/23 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । उसी दिन 11-12/05/23 की दरमियानी रात को ही शंकर कॉलोनी में अपनी 17 वर्षीय नाबालिक बालिका के गुम हो जाने की रिपॉर्ट थाना देहात पर की थी जिस पर से थाना देहात में अपराध क्रमांक 300/23 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एक ही दिन में दो नाबालिक बच्चो के गुम हो जाने की सूचना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल थाना प्रभारी देहात रोहित दुबे को नाबालिक बालिका तथा बालक की दस्तयाबी हेतु आदेशित किया गया । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी द्वारा थाने की पुलिस टीम गठित की गई । तथा खोजवीन शुरु कर दी थाना देहात पुलिस ने एक ही दिन में दो नाबालिक बच्चो को दस्तयाब कर लिया । 12 वर्षीय़ बालक ने अपने कथन में तुलसी सरोबर पार्क में जाकर सो जाना बताया तथा अपने साथ किया भी प्रकार का कोई अपराध घटित होना नही बताया । दिसरे प्रकरण में 16 वर्षीय नाबालिक बालिका के कथनो के आधार पर प्रकरण में 366ए, 376(2)एन, भादवि तथा 5I/6, ¾ पॉक्यो एक्ट 3(1)W(1), 3(1)W(2), 3(2)VA, SC/ST ACT इजाफा किया गया । जिसकी विवेचना श्रीमान एसडीओपी महोदय शक्ति सिंह द्वारा की जा रही है । पुलिस टीम द्वारा 24 घंण्टे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

      उक्त कार्यवाही में एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान , थाना प्रभारी देहात रोहित दुबे, उप.निरी. अंजू पुन, उप. निरी. पुनीत दीक्षित, सउनि. संजय गुप्ता (साइबर सेल), सउनि मंजीत ,सउनि आमोद, प्रआर आशीष, प्रआर. जगदीश, प्रआर. कृष्णपाल, आर. बृजेश, आर. मनोज, आर. पवन, आर. अतुल, महिला आर. साधना की सराहनीय भुमिका रही है ।