फरियादी मोनू पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम धौरा ने दिनांक 08/12/2022 को 05 हॉर्सपॉवर की कनवेयर की मोटर व एलसीडी की चोरी होने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध 749/22 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण कायम किया एंव दिनांक 09/12/2022 को फरियादी मनोज पुत्र बिशन सिंह औझा निवासी शंकरपुर मगरदा द्वारा अपने कुये में से 03 हॉर्सपावर की मोटर चोरी जाने की रिपोर्ट की जिस पर से अपराध क्रमांक 751/22 धारा 379 भादवि का अपराध कायम किया गया था । बाद फरियादी सरदार सिंह पुत्र महाराज सिंह रघुवंशी उम्र 60 साल निवासी ग्राम हिमजा ने दिनांक 01/12/2022 को अपने बारे में 04 हॉर्सपॉवर की मोटर की चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी । जिस पर से अपराध क्रमांक 752/22 धारा 379 भादवि का अपराध कायम किया गया था एंव फरियादी धर्मेन्द्र पुत्र मोहन सिंह रघुवंशी ग्राम हिमना ने दिनांक 10/12/22 को डेम से अपनी पनडुब्बी मोटर के चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी । जिस पर से अपराध क्रमांक 755/22 धारा 379 भादवि का अपराध कायम कर जांच में लिया गया था एंव दिनांक 11/12/22 को शुभम पुत्र प्रतापभान सिंह यादव निवासी ग्राम रातीखेडा ने अपने क्रेषर प्लाट के कमरे में से एलसीडी टीवी की चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 756/22 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था बाद दिनांक 09/12/22 को फरियादी शैतान पुत्र मलूआ अहिरवार उम्र 45 साल निवासी ग्रम हिमजा ने मकान के सामने रखा लोहे का सरिया चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 758/22 धारा 379 भादवि कायम कर जांच में लिया गया था । एंव दिनांक 02/08/22 को फरियादी नीतेश पुत्र अवधेश राय उम्र 19 साल निवासी ग्राम जनोदा हाल कराली की दुकान मोहरी राय ने अपनी मोहरी राय शराब की दुकान से शटर का ताला तोड कर 02 शराब की पेटी व नगदी 35000/- रुपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी । जिस पर से अपराध क्रमांक 540/22 धारा 457, 380 भादवि का अपराध काय़म कर जांच मे लिया गया उक्त चोरी के अपराधो को गंमभीरता से लेते हुये ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ,श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल , श्रीमान एसडीओपी सु.श्री. आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात श्री रोहित दुवे के द्वारा एक टीम गठीत की गई तो दिनांक 09/12/22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की भैसरवास की पठार पर दो लोग चोरी की एलसीडी बेचने के लिये जा रहे है । उक्त टीम द्वारा उक्त सूचना पर सक्रियता से कार्यवाही करते हुये भैसरवास के पठार पर पहुचा उक्त लोगो को घेर कर पकडा तो उन्होने अपने नाम लखन कुशवाह व ब्रजेश कुशवाह बताये बाद उक्त लोगो से पुछताछ की गई तो उनके द्वारा एवं उनके साथी बीरसिंह कुशवाह ,राजपाल कुशवाह निवासीगण उमरिया डांग के द्वारा अपराध 749/22 धारा 457, 380 भादवि में चोरी गये एलसीडी व पानी की मोटर एंव अपराध क्रमांक 751/22 धारा 379 भादवि मे एक तीन हॉर्स पावर की पानी की मोटर ,अपराध क्रमांक 752/22 धारा 379 भादवि पनडुब्बी मोटर ,अपराध क्रमांक 755/22 धारा 379 भादवि में बोर की मोटर एंव अपराध क्रमांक 756/22 धारा 457,380 भादवि में एक एलसीडी एंव अपराध क्रमाक 540/22 धारा 457, 380 भादवि में नगदी 15000/- रु एंव एक शराब की पेटी बरामद की गई एंव उक्त आरोपीयों द्वारा बताया गया कि चोरी किया गया माल पठान मोहल्ला शाढोरा निवासी शाहरुख खांन निवासी शाढोरा को बेचते थे उक्त आरोपी गणो से करीबन दो लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया एंव आरोपी गणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
उक्त टीम में उनि. रोहित दुवे थाना प्रभारी देहात , सउनि. पहलवान सिंह चौहान , सउनि. आमोद तिवारी , प्रआर0 नीरज सिंह , प्रआर0 जगदीश यादव , प्रआर0 बृजेश दोहरे , आर0 413 राजू रघुवंशी की अहम भुमिका रही । उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।