श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर द्वारा सट्टा तथा आईपीएल सट्टे पर पुर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारत्मय में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी महोदय के दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी देहात रोहित दुबे द्वारा सटटे पर पुर्ण रुप से रोकथाम के लिये लगातार देहात पुलिस थाने कि टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 30/04/23 को थाने के उप. निरी. पुनीत दीक्षित को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि कबीरा रोड पर एक व्यक्ति आईपीएल के मैच पर ऑनलाईन सटटा लगा रहा है । सूचना पर से देहात थाने की पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई तथा आरोपी अफताब पुत्र अब्दुल कलाम मंसूरी खान उम्र 20 साल निवासी शंकर कॉलोनी को आईपीएल के सटटे की ऑनलाईन खुली हुई लिंक वाला एक एंड्रायड मोबाईल तथा 6800/- रुपये नगद के साथ पकडा सटोरियो ने पुछताछ पर बताया कि सुजीत राय नाम निवासी दुबे कॉलोनी, नाम का व्यक्ति आईपीएल पर सटटा खेलने के लिये ऑनलाईन लिंक भेजता है । सटटे की ऑनलाईन खुली हुई लिंक पर इस आईडी के अलावा और भी आईडी सुरक्षित है । सुजीत राय से सटटे के रुपये पैसे का लेनदेन फोन-पे तथा नगद आहरण द्वारा  होता है । आज ही सुजीत राय द्वारा आरोपी को आईपीएल सटटे की रकम 6800/- रुपये दी गई है । पुलिस द्वारा सुजीत राय को धारा 109 भादवि का मुल्जिम बनाया गया है । पुलिस ने मोबाईल तथा रकम आरोपी के कब्जे से जप्त कर लि है । पुलिस द्वारा आरोपी के फोन-पे स्टेटमेंट चैक किये गये तो आरोपी एक माह में करीबन 3,70,000/- रुपये का ट्रांजेक्शन करना पाया गया आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने अपने मोबाईल से सटटे के लेनदेन तथा आईडी से संबंधित बहुत सारे तथ्य डिलीट कर दिये थे । जिन्हे पुलिस द्वारा रिस्टोर किया जा रहा है । जिनके आधार पर प्रकरण में अन्य धाराऔ में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । फिलहाल पुलिस द्वारा वर्तमान में आरोपी के मोबाईल से प्राप्त हुये फोन-पे का स्टेटमेंट के स्क्रीनशॉर्ट तथा ऑनलाईन सटटे की अन्य आईडी के स्क्रीनशॉर्ट जप्त किये गये है । जिन पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है । जिला पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही से सम्पुर्ण क्षेत्र के सटोरियो में भय का महोल बना हुआ है ।

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात उनि. रोहित दुबे ,उनि पुनीत दीक्षित, सउनि मंजीत त्रिवेदी, सउनि संजय गुप्ता, सउनि अभिजीत सिंह, आर. अतुल रघुवंशी की सराहनीय भुमिकी रही है ।