श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर द्वारा नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी के अभियान चलाये जा रहे है । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल एंव श्री शक्ति सिंह चौहान के निर्देशन में एंव थाना प्रभारी रोहित दुबे द्वारा लगातार अपह्रत बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर रहे है ।

               दिनांक 08-09 अप्रैल 2023 की रात को फरियादिया बबली पत्नि सचिन अहिरवार निवासी शंकर कॉलोनी ने अपने पति के साथ थाना देहात उपस्थित होकर अपनी छोटी बहन उम्र करीबन 17 बर्ष, रात्रि में घर से कही चले जाने की रिपॉर्ट की थी जिस पर से थाना देहात में अपराध क्रमांक 194/23 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी श्री रोहित दुबे द्वारा तत्काल रात्रि गश्त चैकिंग अधिकारी उनि. पुनीत दीक्षित एंव अन्य कर्मचारीयों को निर्देशित किया । जिससे थाना देहात पुलिस द्वारा एक घण्टे के अपह्रत नाबालिक बच्ची को नया बस स्टेण्ड अशोकनगर से दस्तयाव कर लिया गया अपह्रत बालिका को वन स्टॉफ सेंटर में आश्रय के लिये छोडा गया ।

       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री रोहित दुबे, उनि. पुनीत दीक्षित, आर. 346 रामबहादुर, कार्यवाहक प्रआर. 325 रविकांत, प्रआर 140 अभिराम सिंह, प्रआऱ 135 हेमराज सिंह. आर. 04 चंद्रभान सिंह, म.आर. 596 प्रिया भदौरिया की महत्वपूर्ण भुमिका रही है ।