दिनांक 27-04-23 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह योजना के तहत आम जनता को यातायात के नियमों से जन-जागृति कराने के उद्देश्य से देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे द्वारा मुस्कान पैलेस तथा नेहरू डिग्री कॉलेज अशोकनगर में कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्रों को यातायात के नियम से अवगत कराया गया तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, हेलमेट पहनकर बाइक चलाना, शराब ना पीकर वाहन चलाना, बिना लाइसेंस के बाहर ना चलाना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन न चलाना लर्निंग लाइसेंस की जानकारी दी यातायात नियमों के संकेतों की जानकारी दी वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करना एवं यातायात के नियमों की जानकारी देकर आमजन को सड़क सुरक्षा योजना के तहत जागरूक किया एवं यातायात नियम के पालन हेतु शपथ दिलाई गई ।
उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी देहात उपनिरीक्षक रोहित दुबे, उप निरीक्षक अंजू पून, सहायक उपनिरीक्षक आमोद तिवारी, प्रधान आरक्षक विनोद कुशवाह, प्रधान आरक्षक दिनेश कोरी, महिला आरक्षक संध्या रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही