चोरी के 25 ट्रेक्टर कीमती लगभग 1.50 करोड के जप्त तीन आरोपी गिरफ्तार
अशोक नगर जिले मे विगत लंबे समय से हो रही वाहन चोरी की बारदातो अंकुश लगाने एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे लिप्त अपराधियों पर कडी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अशोक नगर श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. चन्देरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व मे पुलिस थाना कदवाया द्वारा बडे चोर गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने मे बडी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के 25 ट्रेक्टर कीमती करीब 1.50 करोड रुपये के बरामद किये गये है।
विवरण – आज दिनांक 23.10.2022 को थाना कदवाया पुलिस थाना किसानो के छल पूर्वक चोरी के ट्रेक्टर बेचने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बडी सफलता प्राप्त की है, आरोपियों के कुल 25 ट्रेक्टर कीमत लगभग 1.50 करोड (एक करोड पचास लाख) रुपये के जप्त हुए है। उक्त आरोपीगणो को उक्त जप्त चोरी के ट्रेक्टर गिरोह के अन्य सह अपराधी द्वारा जिला अशोकनगर, शाजापुर, बिदिशा, आगर मालवा व प्रदेश के अन्य जिलो से लाकर देते थे। इन दोनो अपराधियों की तलाश की जा रही है। प्रारंभित विवेचना मे आरोपी द्वारा उक्त जप्त 25 ट्रेक्टर चोरी के होना कबूल किया है। ट्रेक्टर के इंजन एवं चैचिस नम्बर या तो घिसे हुये है अथवा उससे छेडछाड कर लिखे गये है। आरोपीगणो से पूछताछ पर से कुछ ट्रेक्टरो के रजिस्ट्रेशन कार्ड किसानो से व आरोपीगणो से जप्त किये गये है। जिसका आर.टी.ओ. की वेवसाईट से रिकार्ड देखने पर रिकार्ड प्राप्त नही हो सका। उक्त ट्रेक्टरो के संबंध मे कोई बडे आर्थिक बैंक फ्राड की संभावना भी हो सकती है। जिसके संबंध मे शेष आरोपीगणो के गिरफ्तार होने पर एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी से पी.आर. के पश्चात विस्तृत पूछताछ के स्पष्ट होगा कि उक्त ट्रेक्टर आरोपीगणो कहा से और किस प्रकार लाते थे और इसके अतिरिक्त कौन कौन दूसरे व्यक्ति संलिप्त है। अभी प्रकरण मे और भी ट्रेक्टर जप्त होने की प्रबल सम्भावना है। आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 208/2022 धारा 420, 465, 471, 379, 411, 414 भादवि पंजीवद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना कदवाया पुलिस की चोरी के ट्रेक्टर जप्त करने की यह अशोकनगर जिले की अभी तक की सबसे बडी कार्यवाही है। कदवाया पुलिस द्वारा निरंतर वाहन चोरो के विरुद्ध वर्ष भर प्रभावी कार्यवाही की गई है। इससे पूर्व छः अलग अलग प्रकरणो मे लगभग 20 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनसे 46 मोटर सायकल जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
सराहनीय भुमिका – थाना कदवाया द्वारा की गई इस उल्लेखनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी कदवाया निरीक्षक सियाराम गुर्जर, सउनि रामसिंह भील, सउनि मिर्जा बाजिद वेग, सायबर सैल प्रभारी संजय गुप्ता, प्र.आर. 412 राजीव शर्मा, प्र.आर. 178 प्रितम पाल, प्र.आर. 76 अवनीश पाठक, प्र.आर. 150 रुमाल सिंह, आर. 98 देवेन्द्र लोधी, आर. 585 हेमन्त मिश्रा, आर. 62 दीपेन्द्र रावत, आर. 511 धर्मेन्द्र दांगी, आर. 419 गजेन्द्र शर्मा, आर. 618 गजेन्द्र बघेल, आर. 51 आकाश यादव, आर. भागवत, आर. राजकुमार मीणा, म.आर. 197 गायत्री की महत्वपूर्ण भुमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्पूर्ण टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये नगद पुरुष्कार किये जाने की घोषणा की है।

