दिनांक 27-04-23 को श्री अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग अशोकनगर के निर्देश में संयुक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह योजना के तहत आम जनता की यातायात के नियमों से जनजागृति कराने के उद्देश्य कचनार थाना प्रभारी नीतू सिंह द्वारा ग्राम कचनार भादौन एवं ग्राम तुमैन में कार्यक्रम रखा गया जिसमें आम जनता भी लोगों को यातायात के नियम से अवगत कराया गया तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना, शराब या अन्य नशे में गाड़ी नहीं चलाना, बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहान ना चलाना एवं यातायात के नियमो के लिये लगाए गए सिग्नल के संकेतों का पालन करने संबंधी समझाईस दी गई यातायात के नियमों की जानकारी देकर आमजन को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दिए गए दिशा निर्देश एवं यातायात के सभी नियमों का पालन हेतु शपथ दिलाई गई उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी कचनार निरीक्षक नीतू सिंह, उप निरीक्षक सुनील पुरवैया, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक 224 वीर सिंह, आरक्षक 43 दीपक राय, आरक्षक 426 दिनेश बारेला ,महिला आरक्षक 576 आदि की सराहनीय भूमिका रही ।