श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश भदौरिया के निर्देशानुसार अशोकनगर जिले के नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थ बैचने की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री सुजीत सिंह भदौरिया ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारीयो को बदमासो एंव अबैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु मुखविर तंत्र विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
वरिष्ट अधीकारियों के निर्देशन के परिपालन में दिनांक 20/11/2022 को थाना प्रभारी ईसागढ निरीक्षक दीप्ती तोमर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम वायवेनी अपने बाडे में अवैध गांजे का पेड उगाये हुये है जिन्हे अपने बाडे से निकाल कर बैचने की फिराक में है । जिसकी तस्दीक हेतु फॉर्स को रवारा होकर दविश दी तो आरोपी से मादक पदार्थ गांजे के 26 पेड जिनका कुल बजन 36 किलो 240 ग्राम जप्त किये गये जिसकी किमत करीबन 02 लाख रुपये है आरोपी से अवैध गांजे के पेड जप्त कर एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका- थाना प्रभारी दीप्ती तोमर ,सउनि अंगद सिंह दोहरे ,प्र0आर0 66 दिनेश शर्मा , प्रदआर0 12 हरिनाराय़ण सेन , आर0 शैलेन्द्र करन , म0 आर0 रौलीराजा चौहान , म0आर0 सविता जाटव , की सराहनीय भमिका रही ।