06 आरोपीयान मय टावर सामग्री मय वाहन क्रमांक UP78 CA 6899 एवं नगदी 02 लाख रुपये सहित गिरफ्तार कुल कीमती करीब 15 लाख रुपये
दिनांक 20.01.2023 को फरियादी अजय सिंह चौहान पुत्र गोविन्द सिंह चौहान उम्र 33 साल निवासी एरिया मैनेजर रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड गुप्ता कालोनी ए.बी. रोड द्वारा ग्राम पिपरौद के टावर अज्ञात 05 – 06 लोगो द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 23 / 2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल द्वारा उक्त अपराध का माल मशरुका एवं अपराधियों की घरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री सुजीत सिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी दीप्ती तोमर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।
उक्त टीम द्वारा दिनांक 21.01.2023 को श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय सुजीत सिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी दीप्ती तोमर को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरौद से जो टावर चोरी हुआ है उसको एक ट्रक मे भरकर ले जा रहे है, जो झांसी हाईवे की तरफ गये है। उक्त सूचना की तस्दीकर करने हेतु गठित की गई टीम को रवाना किया गया। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार झाँसी हाईवे पर एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ की गई तो उसने टावर चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया बाद अपने साथीयों के बारे मे बताया कि उक्त लोग ढाबे पर खाना खा रहे है। उक्त टीम द्वारा ग्राम पिपरौद का चोरी गया टावर की सामग्री एवं वाहन क्रमांक UP78 CA 6899 को जप्त कर 06 आरोपीयांन गिरफ्तार किये गये। उक्त आरोपीयानों के द्वारा ग्राम कालीटोर का टावर चोरी कर कानपुर उत्तर प्रदेश मे बेचना बताया गया है।
तरीका वारदात – गिरफ्तार किये गये आरोपीयांन से पूछताछ की गई तो उन्होने ने बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश से सस्ते कपडे लाकर बेचने के लिये गाँव गाँव घूम फिरकर जहाँ टावर लगे होते है। उनकी रैकी करके उनके फोटो खीच कर अपने साथीयों को उस टावर की लोकेशन बता दी जाती है। उसके बाद हम लोगो मे से ही कुछ लोग कंपनी के कर्मचारी बनकर आते है और जिस मालिक की जगह मे टावर लगा है। उसके साथ कम्पनी का कर्मचारी बनकर धोखाधडी कर उस टावर को निकारकर चोरी कर ले जाते है।
उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक दीप्ती तोमर, उप निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह यादव, सउनि हरि सिंह तोमर, सउनि अंगद सिंह दोहरे, प्र.आर. पुष्पराज सिंह यादव, प्र.आर. महेन्द्र सिंह लोधी, प्र.आर. मकबूल अली, आर. रुपेन्द्र तोमर, आर. राजकुमार साहू, आर. अंकेश, आर. नीरज सक्सेना की अहम भूमीका रही।


