पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिलों के चिन्हित हॉटस्पॉट ग्रामों /वार्डो /मोहल्लों में समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सद्भाव सामंजस्यबनाये जाने एंव स्थानीय स्तर पर शिकायतों का निराकरण करने हेतु प्रत्येक माह हॉटपॉट क्षेत्र में जनचेतना शिविर/जन जागरुकता शिविर का आयोजन कराने ह्तु निर्देशित किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्र ग्रम अमनचार ,देवर्ची एंव पिपरई में डीएसपी अजाक अशोकनगर श्री शक्ति सिंह चौहान एसडीओपी मुंगावली देवनारायण यादव, सेनानी होमगार्ड कमलनाथ धुर्वे थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक सियाराम सिंह गुर्जर व थाना प्रभारी सेहराई निरीक्षक नबलसिंह भदौरिया एंव थाना प्रभारी पिपरई फैमिदा खान द्वारा जनचेतना शिविर/ जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अनुसूचित जाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1989 के संबंध में जानकारी दी गई । एंव शिकायतों को सुन कर निराकरण किया गया । व शासन द्वारा दी अनुसुचित जाति व जनजाति वर्गो को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया गया व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आने वाली समस्याओ के निराकरण की जानकारी दी गई एंव पुलिस संबंधी दुरभाष कंट्रोल रुम संबंधित थाना अजाक अशोकनगर के दुरभाष नंबर वितरण किये गये । व अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति अत्याचार निवारण अधीनियम 1989 संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये ।
उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक सियाराम गुर्जर, सउनि कांतीलाल मावी, प्र.आर. 318 मानपाल सिंह, प्रआर. 179 मनोज कुमार, आर. 541 सत्येन्द्र शिवहरे, आर.चालक 562 राजू मंडलोई ,प्र.आर.345 कमलेश माली , आर. 516 राजीव शर्मा उपस्थित रहे ।



