छह माह पूर्व शहर के आधा दर्जन से अधिक लोगो के साथ की थी धोखाधडी की वारदात।

अशोकनगर – पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल द्वारा जिले भर मे सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे लिप्त आरोपियों की धर पकड एवं रोकथाम के लिए मुहीम चला रहे है यह अभियान निरंतर विगत वर्षो से अभी तक सिटी कोतवाली सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे चोरी, लूट, धोखाधडी जैसे सनसनी खेज अपराधो मे उल्लेखनीय सफलता मिली है इसी क्रम मे विगत रोज कोतवाली थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन मे डेढ करोड की धोखाधडी मामले के फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है पकड मे आए आरोपीगणो से 80 हजार रुपये बरामद करते हुये उन्होने उक्त बारदात को अंजाम देना कबूल किया है।

घटना क्रम के अनुसार थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि छह माह पूर्व फरियादी दिलीप जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन उम्र 40 वर्ष निवासी बजरिया मोहल्ला अशोकनगर ने अन्य फरियादीगण प्रदीप जैन, रामवीर जैन, अनुराग जैन, सुरेश अग्रवाल, दिनेश जैन के साथ थाना कोतवाली पर गर्ग इण्डस्ट्रीज एवं फ्लोर मिल के मालिक सागर गर्ग व संचालक विष्णु गर्ग के विरुद्ध प्रार्थी व शहर के गल्ला व्यपारी व अन्य व्यक्तियों के साथ धोखाधडी, छल व षडयंत्र पूर्वक राशि हडप कर शहर छोडकर भाग जाने की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली अशोकनगर पर अपराध क्रमांक 254/2022 धारा 420, 406, 409 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

धोखाधडी के मामले को कोतवाली पुलिस द्वारा गम्भीरता से लिया था कायमी दिनांक से ही निरंतर आरोपीगण की तलाश वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गतिशील थी दोनो आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। हाल ही मे कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपीगण विष्णु गर्ग पुत्र प्रहलाद दास गर्ग एवं सागर गर्ग निवासीगण श्योपुर हाल गौशाला रोड महावीर कालोनी अशोकनगर को पडोरा चौराहा जिला शिवपुरी राजस्थान – उत्तरप्रदेश हाईवे से पकडने मे उल्लेखनीय सफलता पाई गई है। दोनो आरोपीगण दीगर प्रदेशो मे फरारी काटने की फिराक मे थे। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे कोतवाली पुलिस द्वारा सफलता पाई गई है। थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे उक्त प्रकरण में आरोपीगणो को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस को निरंतर निर्देशित किया जा रहा था।

अहम भूमिका – उनि आशुतोष गुप्ता, सउनि विनोद तिवारी, सउनि कासिम खान, आर. रविन्द्र, आर. अजीत सिंह, आर. अवनीश दोहरे, आर. विशाल पारदी, एवं सायबर सेल प्रभारी उनि संजय गुप्ता, सउनि अभिजीत सिंह, प्र.आर. दीपक बैस, आर. प्रशांत भदौरिया की अहम भुमिका रही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।