शहर के गुना रोड पर स्थित एम.के. एग्रो इंड्रस्ट्रीज पर 11 जून 2021 को उकावाद म्याना निवासी श्याम सिंह रघुवंशी स्वराज ट्रैक्टर MP08A5574 लेकर बोबनी मशीन खरीदने आया था तभी सडक पर खडे ट्रैक्टर को आरोपी बंटी उर्फ राजकुमार पुत्र मुन्नालाल यादव उम्र 35 साल एंव दुसरे आरोपी मनोज पुत्र श्यामलाल राठौर निवासगण ग्राम कुशवन थाना इंदार जिला शिवपुरी दिन दहाडे ट्रेक्टर चुरा कर फरीयादी को लगभग 05 लाख रुपये के ट्रैक्टर का चूना लगाया था उस दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर आरोपी मनोज राठौर को घटना के कुछ समय बाद गिरफ्तार किया पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 हजार का इनाम घोषित किया था ।
कोतवाली टीआई नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा विगत सप्ताह टीम का गठन कर इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने की पहल की थी , सूचना मिलने पर कोतवाली टीम ग्राम कुशवन पहुची जहॉ से घेराबंदी कर ट्रैक्टर चोरी के आरोपी राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आये पुछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल किया । उक्त धरपकड में उपनिरीक्षक कदम सिंह मीना , प्र0आर0 नीगज सिंह रघुवंशी , एंव आर0 शैलेन्द्र रघुवंशी की अहम भुमिका रही ।