पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया की चल रही बदमाशो की धरपकड मुहिम में पुलिस को मिल रही नित नई सफलतायें।
बीते वर्ष पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल द्वारा जिले भर मे अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड मुहिम मिशन बनाकर अभीयान के रुप मे सामने आये है, जिससे आमजन को बडी राहत के साथ कानून व्यवस्था मे विश्वाष जगा है। अबैध मादक पदार्थ पकडने का गतिशीलता नये वर्ष मे भी सामने आई है। बिगत रोड मंगलवार को दोपहर विदिशा जिला निवासी एक युवक दो किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजे के साथ पुलिस की गिरफ्त मे आया है। नववर्ष के प्रथम सप्ताह मे कोतवाली पुलिस को मादक पदार्थ मय आरोपी के पकडने मे अहम सफलता मिली है, जो जिले मे पहली उपलब्धी करार दिया है।
नवागत एस.डी.ओ.(पी.) अशोकनगर श्री शक्ति सिंह चौहान और कोतवाली टी.आई. नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस को अहम सफलता उस वक्त मिली जब टी.आई. श्री त्रिपाठी को सूचना मिलने पर उन्होने थाने से टीम बनाकर एस.आई. अरविन्द सिंह के साथ बल को बताये हुऐ ठिकाने पर तत्काल रवाना किया। शहर के विदिशा रोड स्थित टकनेरी की ओर जाने वाले रास्ते पर नागदेव मंदिर के पास प्राप्त सूचनानुसार एक संदिग्ध युवक मोटर सायकल पर बैठा हुआ किसी का इन्तजार करते दिखाई दिया। पुलिस को आता देख उस युवक मे भागने का भरसक प्रयास किया, मुस्तैद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त युवक को कुछ ही दूरी पर धरदबोचा जिसके हाथ मे एक सफेद रंग का थैला था। जिसके अन्दर नीले रंग की पाँलीथिन मे पडताल करने पर मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त मादक पदार्थ की तौल यंत्र पर वजन करने पर 02 कि.ग्रा. गांजा (मादक पदार्थ) पाया गया। आरोपी युवक से मिले मादक पदार्थ सहित मोटर सायबर आदि समान बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार पर थाने लाये। पुलिस पूछताछ मे गिरफ्त मे आये युवक ने अपना नाम रवि शर्मा पिता मूलचन्द्र शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घुटुआ तह. सिरोंज जिला बिदिशा का होना बताया। टी.आई. श्री त्रिपाठी के निर्देश पर आरोपी युवक के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना मे लिया गया है। रवि शर्मा के कब्जे से मिला मादक पदार्थ गांजा की कीमत लगभग 20,000/- रुपये एवं अपराध मे प्रयुक्त की जा रही मोटर सायबर की कीमत 60,000/- रुपये तथा एक मोवाईल को मिला कर जप्त शुदा मश्रुका लगभग 85,000/- रुपये कीमती है। नशीला पदार्थ लेकर शहर मे बेचने आया उक्त युवक का अपराधिक रिकार्ड उसके गृह तहसील जिले से प्राप्त किया जा रहा है।
इनकी रही भुमीका – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे उनि अरविन्द सिंह कछुवाह, प्र.आर. अरुणपाल, प्र.आर. अनूप कुमार, आरक्षक योगेन्द्र रघुवंशी (चीता), हरिमोहन शर्मा, जितेन्द्र रघुवंशी, जितेन्द्र तोमर की भुमिका को एस.पी. श्री भदौरिया मे प्रशंसनीय बताया है। पुलिस टीम को एस.पी. श्री भदौरिया द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की है।
