अशोकनगर शहर के मजिस्ट्रैट बंगला क्षेत्र में 15-16 मार्च की दरमियानी रात चोरी की सनसनी खेज वारदात बंगले का ताला तोड कर अलमारी में रखे उपयोगी सामान सहित 15 हजार रुपये नगद चूरा कर बाल अपचारी ने पुलिस को चुनौति दी थी । कोतवाली टी. आई. नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मजिस्ट्रेट बंगले में हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशो के पालन में कोतवाली पुलिस के 12 दिन में अहम सफलता उस वक्त मिल गई जब जज के बंगले से पुलिस ने एक मोबाईल वन प्लस कम्पनि किमती 30 हजार रुपये तीन जोडी जुते किमत 10 हजार एक हाथ घडी कीमत 13 हजार रुपये तथा नगद 1500 रुपये एंव अन्य सामान किमत लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया । गिरफ्त में आया बाल अपचारी शहर के स्थानीय मंदसौर मिल झुग्गी वस्ती में रहता है । जिसके परिवार की पृष्ठ भूमि भी आपराधिक है । उक्त अपचारी के गुना रोड स्थित बरखेडी के पास विगत रोज मुखबीर की सूचना पर दोपहर करीब 12.00 बजे गिरफ्त में लिया था । जिसके कब्जे से चोरी किया गया उक्त माल उसकी निशादेही पर पुलिस ने बरामद किया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर , अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल , तथा एस.डी.ओ.पी. श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एंव पुर्व घटित घटनाओ में लिप्त आरोपीयो की धरपकड एंव माल बरामदगी के निर्देश निरंतर दिये जा रहे है । जिसके पालन में कोतवाली पुलिस को मजिस्ट्रैट बंगले में चोरी की बारदात के खुलासे में अहम सफलता मिली है । जिसमे बाल अपचारी के कब्जे से चोरी किया सामान तथा नगद रुपये बरामद किये विगत 17 मार्च 2023 को न्यायालय कर्मचारी तेजसिंह पुत्र मोहनलाल यादव निवासी टीचर कॉलोनी द्वारा सिटी कोतवाली पहुच कर जज के बंगले से चोरी की बारदात पर रिपॉर्ट दर्ज कराई थी तब पुर्व पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा चोरी ती उक्त बारदात में लिप्त आरोपीयो को पकडने के निर्देश दिये थे पुलिस की सक्रियता एंव मुखबीर की सजगता से चोरी की उक्त बारदात का 12 दिन में खुलसा होकर माल बरामद हुआ । सिटी कोतवासी के दर्ज अपराध क्रमांक 159/23 धारा 457, 380 भादवि के तहत चोरी के मामले की विवेचना की जा रही है ।
टी.आई. श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि विनोद तिवारी , सउनि. मो. कासिम खान , सउनि. रामविनायक सिकरवार , प्र.आर. सूरज हर्षना , महेश रघुवंशी , इस्तयाक खान , नीरज रघुवंशी , आर. अवनीश दौहरे , विशाल पारदी , आर. शकील खान , योगेश रघुवंशी , हरियोम शर्मा , सोनू धाकड , सहित साईबर सेल से प्राभारी संजय गुप्ता एंव उनकी टीम को मिली उल्लेखनीय सफलता पर उन्हे पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।
