पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अमनसिंह राठौर के निर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अशोकनगर के अपराध  क्रमांक 453/21 धारा 302, 341, 294, 147,149, 365, भादवि इजाफा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)V, 3(2)(V)क एससी/एसटी एक्ट में दो वर्ष से फरार चल रहे इनामी आरोपी सौरभ जैन पुत्र संतोष जैन उम्र 26 साल निवासी शांतिनाथ मंदिर के पास चौधरी मोहल्ला अशोकनगर थाना कोतवाली अशोकनगर को दिनांक 09/05/23 को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की गई । आरोपी सौरभ जैन को आज दिनांक 10/05/23 को माननीय न्यायालय अशोकनगर पेश किया गया । जहा से उसे जिला जेल अशोकनगर भेज दिया गया । उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में विवेचक शक्ति सिंह चौहान ,एसडीओपी अशोकनगर के साथ निरीक्षक नरेन्द्र त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुशवाह, सउनि गौरीशंकर ओझा, प्रआर. 328 अरुण पाल, प्रआर. 336 राजेश पंत, प्रआर. 438 शैलेन्द्र शर्मा, आर. योगेन्द्र , आर. 39 हरिमोहन शर्मा, आर. 129 वीरेन्द्र राय की महत्वपूर्ण भुमिका रही है ।