श्रीमान अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक महोदय अशोकनगर, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल महोदय अशोकनगर, श्रीमान अनुविभागीय अधीकारी (पुलिस) अनुभाग चंदेरी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना चंदेरी पुलिस को उक्त बडी सफलता मिली है । दिनांक 12.04.23 फरियादी निकिता यादव के घर में घुस कर एक अज्ञात व्यक्ति 02 मोबाईल चोरी कर ले गया । एंव दिनांक 02.05.23 को भी फरियादी सुनील कुमार के घर से अज्ञात व्यक्ति वीवो कंपनी का मोबाईल चोरी कर ले गया । दोनो चोरियो में अपराध क्रमांक 263/23, 278/23 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया । थाना के नकबजन जशवंत पाल पुत्र कमल सिंह पाल उम्र 33 साल निवासी पसियापुरा चंदेरी जिला अशोकनगर की तलाश घर पर की गई जो घर से फरार मिला जिसकी तलाश प्राणपुर घटिया के पास अवैध शराब में पकडा गय़ा । जिससे पुछताछ में दोनो अपराध में चोरी गये मोबाईल बरामद किये कुल 05 मोबाईल, किमत 60 हजार रुपये बरामद किये
गिरफ्तारी आरोपी जशवंत पाल पुत्र कमल सिंह पाल उम्र 33 साल निवासी पसियापुरा चंदेरी जिला अशोकनगर को चोरी किये गये मशरुका साथ थाने लाये आरोपी के विरुध्द पुर्व में चोरी के 06 अपराध एंव अन्य 02 अपराध कुल 08 अपराध पंजीबंध्द है । आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में उप. निरीक्षक सेवेन्दर भगत, उप. निरीक्षक मनीष सिंघल, आर. प्रीतम सिंह, आर. परिमाल ,आर. रविन्द्र गुर्जर, आर. दापक रावत ।