पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल एंव एसडीओपी श्री शक्ति सिंह चौहान के निर्देशन में जुआ सटटा के विरुध्द तगडी मुहिम चलाई जा रही है । उक्त निर्देशो के पालन में कोतवाली थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र त्रिपाठी एंव थाना देहात के प्रभारी रोहित दुबे के संयुक्त नेतृत्व में सट्टे के विरुध्द पुलिस बल के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुये शहर के नामचीन सटोरियों मनोज गोस्वामी को सट्टा उपकरण सहित 23 हजार 750 रुपये नगद सहित 11 मोबाईल, 08 कैल्कुलेटर एंव सटटा पर्चा के साथ लाखों रुपये का सट्टे के लेन-देन का हिसाब किताब भी उक्त कार्यवाही के दौरान बरामद हुआ है । पकड में आये आरोपी के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर अग्रेषित कार्यवाही की गई है ।
शहर के बोहरे कॉलोनी निवासी सट्टा आरोपी मनोज गोस्वामी पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सट्टा के अपराध क्षेत्र में बडा नाम है । पुर्व में इसके विरुध्द कई मामले दर्ज हुये है । आबकारी अधिनियम के तहत भी इसके विरुध्द थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज हुये है । सोमवार की रात पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में सटोरियो के पकडे जाने से शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है । बोहरे कॉलोनी क्षेत्र में उक्त सटोरियो के कारण उसके प्रलोभन भरे अपराध में फस कर कई परिवार बर्बाद हुये है । सटोरिया मनोज गोस्वामी के विरुध्द की गई कार्यवाही पर शहर के सभ्रात लोगों ने पुलिस अधीक्षक श्री राठौर द्वारा चलाई जा रही मुहिम की प्रशंसा करते हुये शहर के लिये बेहद उपयोगी करार दिया है ।
