पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ने बांछित फरार आरोपी अक्षय पारदी की गिरफ्तारी पर घोषित की 5000 रुपये का ईनाम।

अशोक नगर – पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं एस.डी.ओ(पी) अशोक नगर श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा फरार आरोपीयों की धरपकड हेतु मुहिम चलाई जा रही है, इसकी सफलता को लेकर निरंतर निर्देशित किया जा रहा है। उक्त निर्देशो के पालन मे सिटी कोतवाली टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में निरंतर सफलतायें मिल रही है, इसी क्रम मे विगत रोज कोतवाली पुलिस को अहम उपलब्धी हाथ लगी है।

विगत लगभग ढाई वर्ष पूर्व 30.09.2020 की रात्रि शहर के ओम कालोनी मे रहने वाले व्यपारी के घर डकैती करने की बडी योजना बना रहे पांच बदमाश जो धरदार हथियार कट्टा एवं जिंदा राउण्ड योजना मे बैठे थे, तब कोतवाली पुलिस को योजना की जानकारी मिलते ही तत्काल टीम बनाकर दविस दी, जहॉ पुलिस की तत्पर्ता से चार आरोपी सोलन पारदी, हरवीर पारदी, दुर्जन पारदी एवं इंदल पारदी को पुलिस टीम मे घेराबंदी कर योजना बनाते समय मय हथियारो के गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान अंधेरा का लाभ उठा कर एक आरोपी अक्षय पारदी पिता शेरु पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनाबदा जिला गुना मौके से भाग गया था। आरोपी अक्षय पारदी घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया द्वारा 5,000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। बिगत रोज कोतवाली पुलिस टीम को उक्त आरोपी को पकडने मे सफलता मिली है। पुलिस पूछताछ मे उक्त आरोपी मे डकैती की योजना मे शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस पडताल मे अक्षय पारदी के विरुद्ध गुना एवं अशोक नगर जिले के विभिन्न थानो मे लगभग 10 गंभीर अपराध दर्ज होना सामने आया है।

भूमिका मे पुलिस टीम – वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन मे टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे उनि अरविन्द सिंह कछुवाह, सउनि रामविनायक सिकरवार, सउनि महेश शर्मा, प्र.आर. अरुण पाल, अरविन्द रघुवंशी, भरत यादव, आरक्षक योगेन्द्र रघुवंशी (चिता), हरिमोहन शर्मा की भूमिका को एस.पी. श्री भदौरिया ने प्रशंसनीय बताया है।