अशोकनगर – शहर के शंकरपुर मगरदा क्षेत्र निवासी लखन कोरी का 12 वर्षीय पुक्ष घर से बिना बताये चला गया था। जिसकी तलाश में उसके माता पिता भटकते हुये परेशान थे। जब सिटी कोतवाली पुलिस टीम बच्चे की खज बीन मे लगी तो 04 घण्टे में शहर के स्टेशन रोड पर घूमते हुये बच्चे को फोटो और हुलिया के आधार पर दस्तयाव किया था।

पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, एस.डी.ओ.पी. श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा गुम बालक बालिकाओं को तलाशने उन्हे सुरक्षा देने के साथ साथ महिला संबंधी अपराधों में प्राथमिकता से कार्यवाही के निर्देश निरंतर दिये जा रहे है। प्रदेश शासन के द्वारा भी मुस्कान कार्यक्रम बच्चो की खुशहाली व उनकी प्रगति के लिये प्रदेश भर मे चलाया जा रहा है। इनही सब आदेश और निर्देशो के पालन में सिटी कोतवाली पुलिस टी.आई. नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियान के तहत जुट कर बालक बालिकाओं को तलाशने एवं उनकी सुरक्षा को लेकर संकल्पित है। विगत रोज फरियादिया रामवती पत्नी लखन कोरी निवासी शंकरपुर मगरदा ने सिटी कोतवाली पहुच कर अपने 12 वर्षीय पुत्र के अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 255/2023 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। टी.आई. श्री त्रिपाठी के निर्देशन में उक्त मामले पर पुलिस टीम का गठन कर बच्चे की खोज खबर में जुटा दिया लगभग 04 घण्टे बाद शहर के स्टेशन रोड पर उक्त बालक की पहचान फोटो और हुलिया के आधार पर करते हुये पूछताछ की जिसमें उक्त बालक संबंधित था। माता पिता को बलाकर पुलिस ने उनके समक्ष ही बच्चे को दस्तयाव कर थाने लाये और विधिवत प्रक्रिया उपरांत उक्त 12 वर्षीय बच्चे को माता पिता के सुपुर्द किया उक्त त्वरित कार्यवाही में सउनि मो. कासिम खान, सउनि विनोद तिवारी, प्र.आर. अमित मिश्रा, प्र.आर. भागवान सिंह, आर. अवनीश दौहरे, आर. रविन्द्र भारव्दाज एवं आर. शकील खान की सराहनीये भूमिका आई है।