विगत दिन में हुये भीषण बस सडक दुर्घटना में 24 से अधिक व्यक्तियो की मृत्यू हुई थी ऐसी भीषण दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आज दिनांक को थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अजीत सिंह मय थाना यातायात के बल द्वारा त्रिदेव मंदिर पर ओवर लोडिंग बसो की चैकिंग की गई साथ ही बस के कागजात जैसे फिटनेश, परमिट, चालक का ड्राईविंग लाईसैंस , स्पीड गवर्नर, फस्ट एण्ड बॉक्स आदि चैक किये गये । बस चालको को समझाईस दी गई की वाहन में ओवर लोड सबारी लेकर न चलावे साथ ही उन्हे खरगोन में हुये भीषण सडक दुर्घटना के बारे में बताकर अवगत काराकर ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ती रोकने हेतु आवश्यक नियम बताए गये है । इस दौरान लगभग 42 बसो को चैक किया गया ।
रात्री मे ट्रेक्टर ट्राली से होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम बेतु थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अजीत सिंह मय फॉर्स द्वारा त्रिदेव मंदिर पर ट्रेक्टर ट्राली पर रेडियम रिफ्लेकटर लगाए गए । इस दौरान लगभग 70 ट्रेक्टर ट्राली पर रेडियम रिफ्लेकटर लगाए गये है ।


