अशोकनगर यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत नियमों का पालन एवं वाहनों की वैधता देखते हुए चेकिंग अभियान चल रहा है पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल तथा एसडीओपी श्री शक्ति सिंह चौहान के निर्देशन में सप्ताह के तीसरे दिवस कोतवाली पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान 6 बुलेट मोटर साइकिल पकड़ में आई है जो शहर मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज, पटाखे की ध्वनि से शहरवासियों को परेशान कर रहे थे उक्त मोटर साइकिल के चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई है कोतवाली टीआई श्री नरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 25 अप्रैल से मुख्य चौराहे एवं सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस ना होकर 3 सवारियां वाले दो पहिया वाहन एवं कार, जीप आदि में परिवहन के द्वारा नियमों का पालन ना होते देख उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई आज दिनांक को शहर में 6 बुलेट मोटर साइकिल चालकों को पकड़कर उनमें पटाखे फोड़ने वाले साइलेंसर देखते हुए उनकी चालानी कार्रवाई की गई साथ ही चालानी कार्यवाही में कोतवाली पुलिस द्वारा वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक सत्येंद्र कुशवाह, उपनिरीक्षक प्रीतम नगर, सहायक उप निरीक्षक विनोद तिवारी, कासिम खान, सहायक उपनिरीक्षक वीके राम, सहायक उपनिरीक्षक राम विनायक, प्रधान आरक्षक रविंद्र जैन, सूरज सिंह, आरक्षक योगेश रघुवंशी, हरिओम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।