पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया की चल रही बदमाशो के धरपकड मुहिम मे पुलिस को मिल रही नित नई सफलतायें।

अशोक नगर पुलिस – पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं एस.डी.ओ.(पी) अशोकनगर श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं आरोपीयों की धरपकड हेतु मुहीम चलाई जा रही है, इसकी सफलता को लेकर निरंतर निर्देशित किया जा रहा है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रोज जहाँ लोग राष्ट्रीय पर्व मना रहे थे, वहीं मोटरसायकल चुराने की मंशा से बदमाश शहर मे बारदात करने की नियत से घूम रहे थे। साहू धर्मशाला मैदान मे खडी हीरो होन्डा पैशन प्लस मोटर सायकल चोरी होने की घटना सामने आई थी। जिसे गंभीरता से लेकर टी.आई. नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा घटना की पडताल कराते हुये आरोपीयों के पकडने पुलिस टीम को लगाया था। कोतवाली पुलिस टीम को उक्त मोटर सायकल आरोपी सहित पकडने मे सफलता मिली है।

26 जनवरी की दोपहर उक्त मोटर सायकल चुराने की घटना पर फरियादी हेमकुमार साहू निवासी ईदगाह मोहल्ला अपने परिचित और संभावित ठिकानो पर गायब हुई मोटरसायकल तलाशता रहा, मोटर सायकल नही मिलने पर थाने पर आकर रिपोर्ट की थी। हेमकुमार की रिपोर्ट पर कोतवाली पर अपराध क्रमांक 62/2023 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया। टी.आर. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा वरिष्ट अधिकारीयों के निर्देश पर टीम का गठन किया एवं चोरी गई मोटरसायकल यथाशीघ्र बरामद कर आरोपी को पकडने के निर्देश दिये थे। बिगत रोज दोपहर शहर के शराफा बाजार के आस पास मोटरसायकल बेचने घूम रहा आरोपी युवक की सूचना मिली थी, जिसे तत्काल कार्यवाही के लिये और बताये गये स्थान की ओर उनि अरविन्द सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम रवाना हुई, पुलिस को आता देख आरोपी युवक भागने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम की तत्पर्ता से घेराबंदी कर आरोपी युवक को चुराई गई मोटर सायकल के साथ गिरफ्त मे लिया गया। पुलिस पूछताछ मे आरोपी नीरज शर्मा पिता छोटेलाल उम्र 34 वर्ष ग्राम तोकली थाना देहात ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया है। पकडे गये युवक के विरुद्ध दो मामले मारपीट, गालीगलौज आदि के पूर्व से दर्ज होना सामने आये है। चुराई गई मोटरसायकल की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया ने पुलिस टीम को उनकी उल्लेखनीय सफलता पर पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

भूमिका मे पुलिस टीम – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे टी.आई. श्री नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे उनि अरविन्द सिंह कछुवाह, सउनि बलवीर सिंह, सउनि रामविनायक सिकरवार, प्र.आर. अरुण पाल, शैलेन्द्र रघुवंशी, आर. योगेन्द्र रघुवंशी (चीता), हरिमोहन शर्मा, जितेन्द्र रघुवंशी की भूमीका को एस.पी. श्री भदौरिया ने प्रशंसनीय बताया है।