पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 29-4 -2023 व 30-4- 2023 की दरमियानी रात्रि में जिले के समस्त थानों में पुलिस बल द्वारा कॉमंबिंग गश्त किया गया गश्त के दौरान जिले के समस्त थानों में कुल 20 स्थाई वारंटी एवं 43 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए 34 गुंडों को तथा 32 निगरानी बदमाश एवं 07 माफी बदमाशों को चेक किया गया

         गश्त के दौरान 4 प्रकरणों में 75 लीटर अवैध शराब पकड़ी जाकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थाना ईसागढ़ में 60 लीटर अवैध शराब जप्त करने के साथ 1000 लीटर लहन भी नष्ट किया गया एक आरोपी के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई तथा जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹880 जप्त किए गए कॉम्बिग गस्त का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम एवं बदमाशों की आकस्मिक चेकिंग कर उनके क्रियाकलापों पर नजर रखना है थाना शाढौरा एवं ईसागढ़ पुलिस द्वारा तीन जिला बदर चेक किए गए जो अपने घर पर नहीं मिले इनका मुख्य उद्देश्य है कि जिला बदर कहीं अपनी सकुनत पर तो नहीं है ।