अशोकनगर जिले मे विगत लम्बे समय से हो रही वाहन चोरी के बारदात पर अंकुश लगाने एवं संपत्ति संबंधी अपराधो मे लिप्त अपराधियों पर प्रभाबी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं एस.डी.ओ.पी. चन्देरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में पुलिस थाना कदवाया द्वारा पुनः सात वाहन चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 चोरी की मोटर सायकिलों जप्त करने में सफलता हासिल की।
आज दिनांक 03.10.2022 को थाना कदवाया पुलिस द्वारा सात मोटर सायकिल चोरो को हिरासत मे लिया गया है एवं उनसे चोरी की 12 मोटर सायकल जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है जप्त मोटर सायकिलो की कीमत लगभग 5,80,000 रुपये है, आरोपीगणो के विरुद्ध आपराध क्रमांक 191/2022 धारा 379, 411, 414 भादवि पंजीवद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना कदवाया पुलिस की विगत तीन दिन मे यह दूसरी बडी सफलता है।
सराहनीय भुमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सदवाया निरीक्षक सियाराम गुर्जर, उनि मीना रघुवंशी, सउनि रामसिंह, सउनि बाजिद वेग, सउनि बृखभान सिंह सेंगर, सउनि संग्राम सिंह, सउनि तोरन सिंह, प्र.आर. 150 रुमाल भील, प्र.आर. 178 पीतम पाल, प्र.आर. 412 राजीव शर्मा, प्र.आर. 76 अवनीश पाठक, आर. 419 गजेन्द्र शर्मा, आर. 98 देवेन्द्र लोधी, आर. 51 आकाश यादव, आर. 585 हेमंत मिश्रा, आर. 618 गजेन्द्र वघेल, आर. 449 रामवीर यादव, आर. 536 राकेश आदिवासी, आर. 511 धमेन्द्र दांगी, म.आर. 197 गायत्री कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्पूर्ण टीम को इस सरायनीय कार्य के लिये नगद पुरुष्कार के पुरुषकृत किये जाने की घोषणा की है।

