श्रीमान अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मान प्रदीप पटेल एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अनुभाग अशोकनगर सुश्री आरती शाख्य के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है । निर्देशो के पालन में स्मैक,अफीम,गांजा, जहरीली शराब एंव अवैध शराब के कारोबारियों के विरुध्द साक्षी से कार्यवाही की जा रही है । जिसके अंतर्गत इसी तारतम्य में मुखवीर द्वारा ग्राम माधौगढ में पारदियों द्वारा अवैध रुप से हाथ भटटी की शराब बनाकर ड्रमों मे भर कर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में वैचने की सुचना पर आज दिनांक 13/04/23 को सुबह 08 बजे थाना प्रभारी कचनार नीतू सिंह मय फॉर्स के दबिश दी गई तो थाना कचनार के अंतर्गत ग्राम माधौगढ मे पारदियों द्वारा नदी में व उसके आसपास अवैध रुप से हाथ भटटी की कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है । माधौगढ की नदी में करीब छोटे-बडे 20 ड्रम व लोहे के चद्दर की जो करीब 25 लीटर से 1000 लीटर की क्षमता वाले इनमें शराब निर्माण हेतु कच्चा लाहन भरा हुआ था जो अनुमानित 7000 लीटर था । जिसे मौके पर फैला कर मय टंकियों सहित नष्ट किया गया । व मौके पर ही शराब बनाने के उपकरण भगोना, जलती हुई भट्टीया आदि उपकरण मिले एंव 25-25 लीटर की क्षमता वाले 08 प्लास्टिक की केन जो कच्ची शराब से फुल भरी थी । जिसमे करीबन 200 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब भरी थी । आरोपी बेरखेडी रोड पर भागते दिखे तो पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर एक मोटर साईकिल मय ड्रम के छोडकर सडक किनारे छोड कर भाग गये मोटर साईकिल व उक्त शराब मोके पर समस्त पंचान विधिवत जप्त की गई लाहन की अनुमानित किमत 200000/- है । उक्त लागन को मौके पर नष्ट किया गया । एंव जफ्त शराब मय मोटर साईकिल की अनुमानित कीमत 50000/- होगी ।
कुल अनुमानित कीमत करीबन 250000/- रुपये (लाहन एंव शराब,मोटर साइकिल )
आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत दंण्डनीय होने से थाना कचनार पर पृथक से प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीतू सिंह,उनि. सुनील पुरवैया,उनि. नोवेल सेख, सउनि. भुवान सिंह चौहान, सउनि. मुकेश शर्मा, प्रआर.फुल सिंह , प्रआर. 326 शिवराज सिंह, प्रआर वीर सिंह , प्रआर आनंद सोलंकी, प्रआर. किशन सिंह, प्रआर. आशीष रघुवंशी, प्रआऱ. संजय यादव, आऱ. कुलदीप सिंह, आर. 43 दीपक राय, आर. 460 दिनेश बारेला, मआर. आरती रघुवंशी की सराहनिय भुमिका रही है ।

