श्रीमान अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अनुभाग अशोकनगर द्वारा जिले में लंबे समय से चल रहे स्थाई वारंटीयों की तामिली कराई जाने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके पालन में दिनांक 11.04.2023 को स्थाई वारंटी शिवकुमार उर्फ शिववती राजपूत पत्नी सिरनाम राजपूत निवासी ग्राम तुमैन थाना कचनार अशोकनगर का प्रकरण क्रमांक 68/19 धारा 138 एनआई एक्ट में दिनांक 05.03.22 को माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था । उक्त स्थाई वारंटी थाना प्रभारी के निर्देशन में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।