जिला अशोकनगर में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी श्री अखिलेश राय द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर किये जाने हेतु  नित्य नवाचार किये जा रहे है । शहर में भूसा व्यापारियों के द्वारा भूसे की ट्रालियों में क्षमता से अधिक भरकर परिवहन किया जा रहा है । जिस पर रोक लगाने के लिये व्यापारियों को निर्देश दिये गये है । कि क्षमता से अधिक भरकर भूसे का परिवहन ना करे, निर्देशों का पालन नहीं करने की स्थिति में चालानी कार्यवाही की जावेगी । इसी अनुक्रम में दिनांक 03/04/23 एंव 04/04/23 को थाना यातायात से सूबेदार अजीत सिंह द्वारा त्रिदेव मंदिर एंव कंट्रोल रुम पर तथा सूबेदार संतोष शर्मा द्वारा गुना रोड एंव ईसागढ रोड पर चैकिंग लगाई जाकर चालानी कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान 15 ट्रेक्टर ट्रोलियों पर मोटर व्हीक्ल एक्ट के कार्यवाही कर 7500 रुपये समन शुल्क लिया गया ।