पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अमन सिंह राठौर द्वारा स्थाई वारंट तामिली हेतु अभियान चलाया जा रहा है । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल के मार्ग दर्शन में श्रीमान एसडीओपी अशोकनगर सुश्री आरती शाक्य के निर्देशन में थाना नईसराय लगातार स्थाई वारंट तामिली की कार्यवाही की जा रही है ।

     आज दिनांक को माननीय साक्षी कपूर जेएमएफसी न्यायालय अशोकनगर के प्रकरण क्रमांक 1296/2016 के आरोपी बाबू पुत्र कल्लू आदिवासी उम्र 24 साल निवासी कंचनपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

    उक्त कार्यवाही में थाना नईसराय निरीक्षक सुरेशचन्द्र नागर, सउनि.बाबूलाल मीना, सउनि दशरथ सिंह रघुवंशी, प्र.आर.163 दिलीप रजक, व डायल 100 556 हरी लोधी की महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।