पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, श्रीमान एस.डी.ओ.पी श्री सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना नईसरांय पुलिस द्वारा 01 स्थाई वारंटी अशोक पुत्र काशीराम सेन निवासी ग्राम अचलेश्वर को आज दिनांक 03/04/23 को गिरफ्तार किया गया जिसे  माननीय न्यायालय पेश किये गये  उक्त स्थाई वारंटी बर्ष 2019 से फरार चल रहा था जिसे थाना नईसरांय पुलिस द्वारा बडी मेहनत व लगन से कार्य कर गिरफ्तार किया गया ।

        उक्त स्थाई वारंटी कि गिरफ्तारी में निरीक्षक सुरेशचंद नागर, सउनि गणपत सिंह, कार्य.वा. 263 कमल सिंह, आर. 284 विजय भार्गव, आर. 556 हरि सिंह लोधी, म.आर. शिमला कश्यप,म.आर. कला अहिरवार  की महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।