अशोकनगर 10.04.23 आज दिनांक पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री अमन सिंह राठौर के निर्देशन पर शांति एंव कानून व्यवास्था बनाए रखने के उद्देश्य से अशोकनगर जिले के विभिन्न थानों में थाना स्तर पर प्रभारियों अनुभाग स्तर पर अनुभागीय अधिकारी एंव जिला स्तर पर स्वंय पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल भ्रमण किया गया ।

         इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर के नेतृत्व में गांधी पार्क, सराफा बाजार, इद्रा पार्क, सुराना तिराहा, पुराना बाजार होते हुये स्टेशन रोड तुलसी पार्क तक पैदल भ्रमण में स्वंय पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर व पुलिस अधिकारी कर्मचारीयों ने पैदल भ्रमण किया पैदल भ्रमण में पुलिस अधीक्षक श्री मान अमन सिंह राठौर ने सराफा व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें अपनी दुकानों की सूरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने व दुकान प्रॉपर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश गिये गए वही फ्लैग मार्च में सडकों पर दौड रहे दो पहिया वाहन चालकों को भी समझाईस दी गई और कहा गया कि प्रॉपर हेलमेंट लगाकर वाहन चलाए पर नंबर प्लेट ना होने पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया । वही भ्रमण में आम लोगों से सौहार्दपुर्ण रुप माहौल बनाये रखने की अपील की औंर कहा कि सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुये शांतिपुर्ण ढंग से रहे । पुलिस द्वारा निकाले गये इस पैदल भ्रमण का मुख्य उद्देशय अशोकनगर जिले की कानुन व्यवस्था बनाये रखना औंर आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कडीं कार्यवाही करने का संदेश देना औंर आम लोगों को सूरक्षा का भरोसा दिलाना था । पैदल भ्रमण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, DSP महिला प्रकोष्ठ सुश्री आरती साख्य, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, सुबेदार आईना साहिवा, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात व यातायात पुलिस लाईन का बल उपस्थित था ।