पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अमन सिंह राठौर द्वारा जिले में नशे के विरुध्द मुहिम चलाई जा रही है । एंव थाना प्रभारीयो को कार्यवाही करने के लिये लगातार निर्देशित किया जा रहा है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान प्रदीप पटेल एंव एसडीओपी चंदेरी श्रीमान सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना कदवाया द्वारा अबैध शराब के विरुध्द बडी कार्यवाही की गई है ।

     दिनांक 23.04.23 को थाना प्रभारी उनि. अरविन्द कुशवाह को मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मठ्या गांव के आगे नाले के पास दो व्यक्ति कच्ची शराब बनाने एंव बैचने का काम कर रहै है । सूचना पर थाना के फॉर्स को लेकर मुखवीर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे तो दो व्यक्ति नाले के पास बेठे हुये थे । एंव भटटी जला कर शराब बनाने का कार्य भी कर रहे थे । पुलिस टीम द्वारा दविश देकर आरोपियो की घेराबंदी की गई एंव दोनो आरोपीयों को पकडा गया । आरोपीयो के कुल शराब 90 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब मिली । तथा शराब बनाने के उपकरण भी मौके से जप्त किये गये । वही नदी में आस पास टंकियों व ड्रमो मे छिपाकर रखे, लगभग 700-800 लीटर लहान को नष्ट किया गया । आरोपीगणो के विरुध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) का अपराध पंजीबध्द किया गया है । पकड में आये एक आरोपी के विरुध्द पुर्व से अवैध शराब, मारपीट आदि के लगभग 09 अपराध पंजीबंध्द होना सामने आये है । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया गया । माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया ।

      वरिष्ठ अधीकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन मैं थाना कदवाया उनि. अरविन्द सिंह कुशवाह, सउनि. सुरेन्द्र सिंह चौहान, सउनि. संग्राम सिंह, प्रआर. प्रीतम पाल, प्रपआर. राजीव शर्मा, प्रआऱ. रुमाल भील, आर. देवेन्द्र लोधी, आर. धर्मेन्द्र दांगी, आर. गजेन्द्र, आर. रवि राणा, आर. आकाश यादव टीम की भुमिका को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय अशोकनगर द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।