अजजा बाहुल्य गांव के किसी भी को नहीं मिला पीएम आवास, सड़क भी नहीं
अगस्त के पहले सप्ताह में हुई अतिवृष्टि के बाद बिगड़े हालातों के कारण पिछले 3 दिनों से जिले में लगातार चक्काजाम की स्थिति बनने लगी है। पहले दिन हथाईखेड़ा में चक्काजाम करने के बाद पिछले 2 दिनों से जिला मुख्यालय पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटता दिखाई दिया।
बुधवार को दो जगह अशोकनगर और मुंगावली क्षेत्र के मल्हारगढ़ रोड पर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। जिला मुख्यालय पर टकनेरी के ग्रामीणों ने पीएम आवास नहीं मिलने सहित सड़क व पानी की समस्या को लेकर कलेक्टोरेट के सामने 2 घंटे चक्काजाम किया। तो ढिचरी के ग्रामीणों ने सर्वे नहीं होने पर नाराजगी जताई। स्थिति यह रही कि ग्रामीणों की पटवारी से धक्का-मुक्की करने की नौबत आ गई।
जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे ग्राम टकनेरी के रहवासियों ने ग्राम पंचायत सहित जनपद अधिकारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। दोपहर करीब 1 बजे से 3 बजे तक कलेक्टोरेट के सामने सड़क पर बैठे महिला पुरुषों ने आरोप लगाया कि पूरा गांव अजजा के लोगों का है। सभी के मकान कच्चे हैं फिर भी अब तक एक भी ग्रामीणों को पीएम आवास नहीं मिला।
सड़क व पेयजल समस्या का समाधान भी अब तक नहीं किया गया। ऐसे में ग्रामीणों ने समस्याओं के स्थाई समाधान का वादा करने के बाद ही सड़क से हटने की जिद पकड़ ली। काफी मशक्कत के बाद एसडीएम रवि मालवीय लिखित रूप से गांव में शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया। तब कहीं जाकर दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीण सड़क से हटे। इसके बाद यहां से आवागमन शुरू हो सका। एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण हटे।
ग्रामीणों के सामने ही सीईओ पर एसडीएम हुए नाराज
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान एसडीएम रवि मालवीय ने मौके से ही जनपद सीईओ को मोबाइल लगाया। लेकिन जनपद सीईओ ने एसडीएम का मोबाइल रिसीव नहीं किया। इसको लेकर एसडीएम नाराज हो गए और उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को मोबाइल लगाकर अवगत कराया।
कल गांव में शिविर लगाएंगे
टकनेरी के ग्रामीणों ने पहले भी समस्याओं से अवगत कराया था। इसके बाद गांव में शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनपद व जिला पंचायत को प्रस्ताव भी भेजे थे। बावजूद इसके ग्रामीणों ने उन प्रस्तावों में से एक भी काम नहीं होने की बात कही है। यदि ऐसा है तो वाकई ग्रामीणों की समस्याएं जायज है। कल ही गांव में विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों को आ रही समस्याओं का निराकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।