सराफा बाजार में डकैती की योजना बनाते कोतवाली पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ा है। जिनके पास हथियार भी मिले हैं। कोतवाली टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि यह बदमाश विदिशा रोड स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट के पीछे बैठकर सराफे में डकैती की योजना बना रहे थे। बदमाशों को घेरने के लिए पुलिस फोर्स पहुंचा तथा मौके से योजना बनाते बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश आदतन अपराधी हैं तथा उनके नाम कोतवाली में चोरी, नकबजनी, लूट के मामले दर्ज हैं। बदमाशों में प्रेम नारायण निवासी अंबेडकर मोहल्ला के पास 32 बोर पिस्टल व जिंदा राउंड जब्त किए हैं, मुन्ना सिंह निवासी हिरियन का टापरा से छुरा, दिलीप बंजारा निवासी बोहरे कॉलोनी से 315 बोर का देशी तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस, राहुल खत्री निवासी कबीरा रोड माता मंदिर के पास से लोहे का पाइप, राकेश अहिरवार निवासी शंकर कॉलोनी से रस्सा, हिसाद शाह निवासी शाढ़ौरा से लोहे का नुकीला सब्बल बरामद किया गया है।