अशोकनगर जिले भर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों में लोगों ने किया पौधरोपण हरियाली अमावस्या जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधरोपण किया। पौधरोपण के बाद सभी संस्थाओं के सदस्यों ने पौधों के सरंक्षण का संकल्प लिया।

इस दौरान अखंड रघुवंशी कल्याण महापरिषद युवा इकाई ने पौधरोपण किया। महापरिषद के सदस्यों ने देहात थाना परिसर में पहुंचकर पौधरोपण किया। परिषद के सदस्यों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष माधव सिंह रघुवंशी करैया, महामंत्री अशोक रघुवंशी, कोषाध्यक्ष भंवर सिंह रघुवंशी, युवा जिलाध्यक्ष दिलीप रघुवंशी, युवा महिला मोर्चा की बबीता रघुवंशी, राखी रघुवंशी, मनीष कलेक्टर, प्रवक्ता हरि रघुवंशी, सोनू अग्रवाल, महेश रघुवंशी, अरविन्द उग्रसेन आदि मौजूद थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष माधव सिंह रघुवंशी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक है। पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है। ऑक्सीजन मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है। ऑक्सीजन के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। कोरोना काल में सैकड़ों लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी के कारण चली गई। इस लिए हर मनुष्य को अपने जीवन में हर साल कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

बरगद और पीपल का पौधा लगाकर लिया सुरक्षा का संकल्प: पर्यावरण संरक्षण और श्री बालाजी मंदिर परिसर को हरा भरा बनाने के लिए फुटेरा गांव में युवाओं ने पौधरोपण किया। इसके तहत युवाओं ने बरगद और पीपल का पौधा रोपा। भरत शर्मा ने बताया कि इसी के तहत हरियाली अमावस्या के अवसर पर रविवार को युवाओं द्वारा बरगद और पीपल का पौधा एक साथ रोपा गया। इस दौरान भरत शर्मा ने बताया कि पेड़ों से हमें प्राण वायु मिलती है। इसके बिना जीवन असम्भव है। पौधों व पेड़ों की देखभाल व संरक्षण करना हमारा दायित्व है। यह धरती के श्रृंगार हैं। वायुमंडल में कॉर्बन डाइऑक्साइड को शुद्ध करने के लिए आक्सीजन बहुत जरूरी है। इसलिए हमें मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि वातावरण शुद्ध हो सके। रामकुमार शर्मा ने बताया कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है और अभी हाल ही में कोरोनाकाल में हम सभी ने इसकी आवश्यकता महसूस की है। इस दौरान मौके पर धर्मेंद्र केवट, रामकुमार शर्मा, रामभरोसा अहिरवार, सचिन चौधरी, सोनू शर्मा, सुमित शर्मा उपस्थित रहे।

अमावस्या पर मंदिर में हवन पूजन कर किया पंचमुखी हनुमान कवच पाठ : यादव कॉलोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर रविवार को श्रावण कृष्ण अमावस्या रवि पुख योग तथा सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई गई। मंदिर में पुजारी किशनलाल मिश्र के सानिध्य में पंचमुखी हनुमान जी का पूजन किया गया। साथ ही हवन पूजन कर पंचमुखी हनुमान कवच के 8 पाठ किए गए। मंदिर में भगवान को महेंद्र मिश्रा ने क्षेत्र में हो रहे जल प्रलय को रोकने के लिए आवेदन दिया। इसमें कहा कि हे हनुमान जी आपका प्रबल प्रताप चारों युगों में मान्य है।
आप हमारी गलतियों को क्षमा कर इंद्र देव को आदेश देकर जल प्रलय को बंद कराएं। मंदिर के पुजारी पं. मिश्र ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार को मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक पूजन किया जाएगा।

बरगद, पीपल सहित अन्य प्रजातियों के लगाए पौधे

मानस भवन में पौधरोपण

हरियाली अमावस्या पर युवाओं ने शहर के मानस भवन पहुंचकर पौधरोपण किया। इस दौरान युवाओं ने लगाए गए पौधों के सरंक्षण का संकल्प भी लिया। केशव माधव बस्ती के सदस्यों ने रविवार को मानस भवन पहुंचकर पौधरोपण किया। इस दौरान कटहल, नींबू, जामफल आदि प्रजातियों के फलदार पौधे लगाए गए। सदस्यों ने इन पौधों के संरक्षण के लिए ट्री गार्ड भी लगाए ताकि इनकी सुरक्षा की जा सके। साथ ही पौधों की पेड़ बनने तक देखरेख करने की बात कही।

पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधरोपण

हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में एपीएस एजुकेशन अकादमी की डायरेक्टर हेमा रघुवंशी ने अपने जन्मदिन पर 3 गुलमोहर और 5 अशोक के पौधे लगाए। इसके साथ ही 10 गमलों में भी पौधे लगाए गए। इस मौके पर धर्मेंद्र रघुवंशी एवं बच्चे मौजूद रहे।